Thursday, December 1, 2011

शांति समिति की बैठक


जोगबनी (अररिया) : मुहर्रम को ले जोगबनी परिसर में पुलिस निरीक्षक फिरोज अहमद की अध्यक्षता में गुरुवार को शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मुहर्रम को शांतिपूर्वक मनाये जाने का निर्णय लिया गया।
शांति समिति की बैठक में समय पर जुलूस निकालने, शराब का प्रयोग वर्जित व शांति बनाये रखने की जवाबदेही अखाड़ा संचालक को देते हुए थानाध्यक्ष मो. जुल्फिकार ने कहा कि अगर अशांति या विधि व्यवस्था प्रभावित होगी तो अखाड़ा संचालक दोषी होंगे। ऐसी परिस्थिति में उन पर प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है। इसलिए विधि व्यवस्था अपने-अपने अखाड़ों बनाये रखने की जवाबदेही अखाड़ा संचालकों की है। बैठक में इसके अलावे जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती, मुहर्रम के अंतिम दो दिन शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित, तथा सड़क में बने गड्ढ़ों के भरने जैसे निर्णय लिये गये।
इस मौके पर अवर निरीक्षक पंकज कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अनवर राज, मो. अब्बास अंसारी, राजू राय, फिरोज अंसारी, संजय दूबे, डा. सफी, मनोज राय, लीला देवी, युसुफ काव्बाल सहित सभी अखाड़ा संचालक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment