जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय जोकीहाट में शनिवार को प्रखंड प्रमुख मोमताज बेगम की अध्यक्षता में फसल मुआवजा व मुख्यमंत्री कन्या विवाह की राशि का वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक सरफराज आलम ने कहा कि दो चार हजार की राशि से किसानों को बड़ा लाभ नहीं मिलेगा। लेकिन राज्य सरकार इस राशि के माध्यम से अपनी सहानुभूति किसानों के प्रति प्रदर्शित कर रही है। श्री आलम ने कहा किसानों के आर्थिक विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कृत संकल्प हैं। शिविर में बीडीओ मो. सिकंदर व प्रमुख मोमताज बेगम ने लाभुकों को बिचौलियों से बचने की हिदायत दी। शिविर में कन्या विवाह के 181 तथा फसल मुआवजा के तहत तारण, डूबा व हरदार पंचायत के लगभग 1135 किसानों को मुआवजा राशि दी गयी। शिविर में जीपीएस श्यामानंद ठाकुर, सुरेन्द्र नाथ झा, विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम, मुखिया प्रतिनिधि नाजिम हुसैन, मुखिया इस्बाइल, मोहीउद्दीन, महमूद आलम, पंसस फिरोज आलम, मो. सलाउद्दीन, मो. वाजुद्दीन आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment