Saturday, December 3, 2011

धनकटनी को ले घटी छात्रों की उपस्थिति


जोकीहाट: प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में इन दिनों छात्र-छात्राओं की संख्या कम दिख रही है।
इस संबंध में कई विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि क्षेत्र में मजदूर किसानों की संख्या अधिक है गरीब अभिभावक अपने बच्चों को धानकटनी में लगा देते हैं जिससे विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या घटती नजर आ रही है।
बिहार पेंशनर भवन का निर्माण अधूरा
फारबिसगंज: करीब चार लाख की लागत से नगर परिषद के वार्ड संख्या सात में निर्माणाधीन बिहार पेंशनर भवन पौने दो साल बाद भी अधूरा पड़ा है। इस भवन का शिलान्यास मार्च 2010 में तत्कालीन विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता के हाथों किया गया था। विधायक मद से बनने वाले इस भवन का निर्माण पौने दो वर्ष बीत जाने के पश्चात भी पूरा नही हो सका है। भवन में न तो प्लास्टर ही हुआ है और न ही खिड़की दरवाजे लगे है।

0 comments:

Post a Comment