अररिया : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा जारी पांच दिवसीय धरना के दूसरे दिन शनिवार को रानीगंज एवं भरगामा प्रखंड के शिक्षकों ने भाग लिया। समाहरणालय परिसर में आयोजित धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष नवकांत झा ने की। घटना के दूसरे दिन भी माध्यमिक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। वक्ताओं का कहना था कि नवनियुक्त शिक्षक भी सरकार के निर्धारित कार्यो का निर्वहन करते हैं, परंतु उन्हें न तो नियत वेतन, नियमित मानदेय का भुगतान हो रहा है। शिक्षकों ने धरना के माध्यम से नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्राकृतिक अवकाश, अध्ययन अवकाश, सुविधाजनक स्थानों पर स्थानांतरण व पदस्थापन का लाभ देने की मांग की गयी। इस मौके पर संघ के प्रमंडलीय संयुक्त सचिव मो. नेमतुल्लाह, जिला सचिव असरारुल हसन, परमानंद मल्लिक, शांतिभूषण तरुण, प्रेमजीत, प्रकाश झा, जय शंकर झा, नदीम सिद्दीकी, गौतम कुमार, गुरुदेव मेहता, कामेश्वर राम, राजेश कुमार, सिद्दीनाथ झा सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment