Saturday, December 3, 2011

बंटी के पास रहती थी पिंटू यादव गिरोह की कमान: एसपी


अररिया : भरगामा बैंक लूट कांड के उद्भेदन के दौरान नव पद स्थापित पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया एवं अररिया में हत्या लूट कांड के लिए चर्चित पिंटू यादव गिरोह का कमान कभी बंटी यादव संभालता था। यह खुलासा एसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान किया। एसपी लांडे ने बताया कि जब जब पिंटू यादव जेल के सलाखों के भीतर होता था तब तक उसके गिरोह का कमान बंटी यादव ही संभालता था।
एसपी ने बताया कि बंटी यादव, पिंटू यादव का निकट संबंधी है। इसलिए पिंटु अपने सगे बंटी पर आंख मूंद कर भरोसा करता था। लेकिन धीरे धीरे बंटी यादव ने अपना गिरोह बना लिया। एसपी ने बताया कि बंटी गिरोह के पास तीन कार्बाइन एवं दर्जनों देशी पिस्तौल है। ये सभी हथियार बंटी ने विभिन्न जगहों से लूटे हैं। इसके गिरोह में आज भी दर्जनों सक्रिय सदस्य है जो खासकर मधेपुरा, अररिया एवं सुपौल में सक्रिय हैं। एसपी ने बताया कि बैंक से लूटी गयी रकम को बचाने के लिए भले ही बंटी ने सुपौल न्यायालय में आत्म समर्पण कर जेल में है, लेकिन पुलिस उसे रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करेगी।

0 comments:

Post a Comment