Saturday, December 3, 2011

राजस्व संबंधी कार्यो की एसी ने की समीक्षा



अररिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सेवा यात्रा के दौरान संभावित आगमन का भूत जिला प्रशासन पर सर चढ़ कर बोल रहा है। शायद इसी का नतीजा है कि अब प्रखंड व अंचल के अधिकतर काम जिला मुख्यालय के हाईस्कूल में बैठाकर कराया जा रहा है। शुक्रवार को हाईस्कूल में सभी बीडीओ, सीओ, पंचायत सचिव, हल्का कर्मचारी आदि को बुलाकर राजस्व संबंधी कार्यो की समीक्षा की गई। अपर समाहत्र्ता कपिलेश्वर विश्वास ने सभी प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों के समक्ष एक-एक योजना के संबंध में समीक्षा किया। उन्होंने आरटीपीएस के तहत दाखिल खारिज, जाति, निवासी, आय व भू स्वामित्व प्रमाण पत्र के बारे में रिपोर्ट मांगा। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में विलंब नही होना चाहिए। श्री विश्वास ने महादलित समुदाय को गैरमजरूआ आम, खास, खास महल व रैय्यति भूमि क्रय कर तीन डिसमील देने का प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर भेजने निर्देश दिया। एसी श्री विश्वास ने कहा कि पंचायत भवन, कालेज, स्टेडियम, गोदाम आदि निर्माण के लिए शीघ्र जमीन को चिन्हित करें। महादलित टोलों में उनके लिए वर्क शेड निर्माण कराया जायेगा। इस बारे में एसी ने सभी सीओ से रिपोर्ट मांगा है। इस अवसर पर एसडीओ द्वय डा. विनोद कुमार, जीडी सिंह, डीपीआरओ विधान चन्द्र यादव, वरीय उप समाहत्र्ता रंजन चौहान, संजय कुमार, कैय्युम अंसारी आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment