Saturday, December 3, 2011

घोषणा के बावजूद नही बनी शहीद अमर के नाम सड़क


फारबिसगंज (अररिया) : प्रखंड के मानिकपुर गावं में सेना के एक शहीद जवान अमर कुमार मंडल के नाम पर बनने वाली सड़क आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। करीब दो वर्ष पूर्व स्थानीय निवासी सेना के जवान अमर कुमार मंडल जब शहीद हुए थे उस समय उनके अंतिम संस्कार में कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया था। परिजनों को सांत्वना देने वालों की लंबी कतार लगी थी। उसी समय सांसद व विधायक द्वारा अमर कुमार मंडल के नाम पर पक्की सड़क बनवाने की घोषणा की गई थी। लेकिन इतने समय बीत जाने के बाद भी एक अच्छी सड़क का निर्माण नही किया जा सका। आज भी यह कच्ची सड़क उद्घाटन की बात जोह रहे है। समय-समय पर गांव में यह चर्चा हो जाती है कि घोषणा के बावजूद सड़क नही बनी है। शहीद अमर के साथ-साथ ग्रामीण भी राजनीतिक घोषणा का शिकार हो गये। उक्त सड़क एनएच 57 फोरलेन से जुड़े रहने के कारण इसकी अहमियत ग्रामीणों के लिए और भी बढ़ी हुई है। ग्रामीण रवि मंडल, रंजीत कुमार, ओम प्रकार मंडल ने बताया कि सेना के एक शहीद के नाम पर नेताओं द्वारा मात्र घोषणाएं हीं की जा सकी। आम लोगों के मामलों में जनप्रतिनिधियों द्वारा कितनी गंभीरता बरती जाती होगी यह आसानी से समझा जा सकता है। महज एक किलोमीटर की सड़क बनने में घोषणा के बावजूद इतना विलंब हो चुका है जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष भी है।
क्या कहते है विधायक:
फारबिसगंज विधायक पद्म पराग राय वेणु कहते हैं कि विधायक फंड से यह सड़क शीघ्र बनेगी। काम शुरू हो चुका है लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण विलंब हो रहा है। तत्कालीन विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता के समय की कई घोषणा के अनुसार राशि भी आवंटित कर दी गई है। विधायक ने कहा कि घोषणा शीघ्र पूरी होगी।

0 comments:

Post a Comment