नरपतगंज (अररिया) : अररिया के एसपी शिवदीप लांडे ने नरपतगंज थाना में कहा कि एनएच 57 पर कहीं कोई धान सुखा रहा है तो कोई मुंगफली या अन्य कोई फसल इसे अब बर्दाश्त नही किया जायेगा। इस तरह सड़क अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों को संबंधित थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष को कह दिया गया है प्राथमिकी दर्ज करें।
विदित हो कि नरपतगंज प्रखंड के कालेज, बढ़ेपारा, पलासी के निकट इन दिनों किसानों द्वारा एनएच 57 सड़क मार्ग का एक भाग अतिक्रमण कर धान थ्रेसिंग का कार्य कर रहे है। पलासी मंदिर मोड़ के निकट इसे पूर्व कई बार गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई। वहीं दो व्यक्तियों की मौत भी हुई है। लेकिन वहां के किसान इस घटना का सबक न लेते हुए अब भी सड़क पर अपनी फसल रख कार्य करते है। देखना है नये एसपी का फरमान का क्या असर होता है।
विदित हो कि नरपतगंज प्रखंड के कालेज, बढ़ेपारा, पलासी के निकट इन दिनों किसानों द्वारा एनएच 57 सड़क मार्ग का एक भाग अतिक्रमण कर धान थ्रेसिंग का कार्य कर रहे है। पलासी मंदिर मोड़ के निकट इसे पूर्व कई बार गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई। वहीं दो व्यक्तियों की मौत भी हुई है। लेकिन वहां के किसान इस घटना का सबक न लेते हुए अब भी सड़क पर अपनी फसल रख कार्य करते है। देखना है नये एसपी का फरमान का क्या असर होता है।
0 comments:
Post a Comment