Saturday, December 3, 2011

भारत-नेपाल बार्डर वैरी सेंसेटिव:एसपी

फारबिसगंज(अररिया) : इट्स वैरी डिफिकल्ट ! यहां बार्डर पर तो पता ही नहीं चलता कि कौन आ रहा है और कौन जा रहा है? वेरी सेंसेटिव..! अररिया एसपी जिले की कमान संभालने के बाद पहली बार जब शनिवार को भारत नेपाल सीमा के जोगबनी बार्डर पर मुआयना करने पहुंचे और लोगों की भारी बेरोक टोक आवाजाही देखे आवाक रह गये। जिसके बाद उन्होंने उपरोक्त प्रतिक्रिया व्यक्त की। सीमा रेखा के अंदर ही खड़े एसपी शिवदीप लांडे को मालूम था कि नेपाल सीमा में प्रवेश नहीं करना है। वहीं से खड़े खड़े सीमा पर कस्टम और अन्य एजेंसी की गतिविधि और जांच प्रक्रिया को भी बारीकी से देखा। फिर यहां से एसपी पैदल ही टिकुलिया बस्ती की ओर चल पड़े। बीच में एक जगह रूक कर दूसरी तरफ एक गली में खडे़ कुछ नेपाल पुलिस के जवानों से अनौपचारिक बातचीत की। यहीं किसी ने बताया कि आधा किमी आगे चार पहिया वाहन तक भारत से नेपाल में अवैध तरीके से प्रवेश कर जाता है तस्करी के लिए। एसपी लांडे आगे जाकर उस स्थान की भी निरीक्षण किया। यहां वाहन क्रास करने लायक सड़क मिली। यहीं पर एसपी ने फिर नेपाल फोर्स के जवानों से बात की। इसके बाद वापस लौट मटियरवा बार्डर पर पहुंचे एसपी यहां नो मेंस लैंड के अतिक्रमण की स्थिति देख कर और भी अचरज में पड़ गये। एसपी ने कहा यहां तो नो मेंस लैंड का कोई हिसाब ही नहीं है। एसपी ने थानाध्यक्ष से कहा आपका एरिया काफी सेंसेटिव है। उन्होंने कहा यहां काफी काम करने की जरूरत है। एसपी ने कहा मैं सेंट्रल को..।

0 comments:

Post a Comment