Sunday, November 27, 2011

लूटकांड मामले में नहीं हुई कार्रवाई तो पंचायत प्रतिनिधि करेंगे आंदोलन: डा.


भरगामा(अररिया) : महथावा बाजार में कपड़ा व्यवसायी विधवा अमला देवी के घर किए गए लूटकांड की चहुंओर निंदा हो रही है। घटना के विरोध में व्यवसायियों द्वारा बाजार बंद व सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किए जाने के बाद रविवार को विधान पार्षद डा. दिलीप जायसवाल ने भी घटना की तीव्र निंदा की है। वे रविवार को पीड़ित विधवा से मिलने महथावा पहुंचे तथा उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के अंदर पुलिस दोषी लोगों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं करती है तो व्यवसायियों के साथ वे भी आंदोलन में शामिल होंगे तथा इसमें पंचायत के प्रतिनिधि भी हिस्स लेंगे। महथावा में कपड़ा व्यवसायी पीड़ित विधवा के घर विधान पार्षद डा.जायसवाल ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि सुशासन में गरीब, लाचार अबला के साथ इस तरह की घटना को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जा सकता है। इस मुद्दे को लेकर उन्होंने जिले के नये एसपी से मिलने का आश्वासन भी पीड़ित परिवार जनों को दिया।
मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह, दीपक कुमार मुन्ना, शितांशु शेखर सिंटू, रघु साह, जीतू, अनिल भगत आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment