जोकीहाट : बीआरसी भवन जोकीहाट में रविवार को दस दिवसीय आवासीय बोधि संवाद प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया। प्रशिक्षण में 40 प्रतिभागी शिक्षकों ने भाग लिया। बीआरपी शमीम अख्तर ने बताया कि प्रतिभागियों को स्वाध्याय एवं बौद्धिक विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी जायेगी। इस अवसर पर बीआरपी शम्स जमाल, मेहनाज सुल्ताना, रकीब आदि उपस्थित थे।
विकलांग शिविर
नरपतगंज: नरपतगंज प्रखंड परिसर में सोमवार को विकलांग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें चार सौ से अधिक विकलांगों का जांचोपरांत डाक्टरों द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया। बीडीओ जागो दास ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर विकलांग शिविर 1 दिसम्बर तक चलेगा। स्वास्थ्य प्रबंधक मो. समरूज्जमा ने बताया कि विकलागों की जांच के लिए विशेष रुप से हड्डी रोग विशेषज्ञों को बुलाया गया है। शिविर में आये विकलांगों से नि:शक्ता पेंशन योजना का फार्म भी भराया गया। मौके पर जिला सामाजिक कल्याण निदेशक गोपाल प्रसाद, बीडीओ जागो दास, प्र. चिकित्सा प्रभारी एमएन सिद्धिकी व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment