अररिया : नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे की तत्परता से भरगामा थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा रघुनाथपुर में लगभग एक सप्ताह पूर्व दिनदहाड़े हुई बैंक लूट की घटना का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है। इस कांड को बंटी यादव गिरोह ने अंजाम दिया था। पुलिस ने कांड में शामिल गिरोह के एक सदस्य अनिल कुमार यादव को उसके गांव शंकरपुर से सोमवार को गिरफ्तार किया है। जबकि सरगना बंटी यादव गत 24 नवंबर को ही सुपौल की अदालत में आत्मसमर्पण कर चुका है। गिरफ्तार अनिल ने अररिया के एसपी श्री लांडे के समक्ष स्वीकार किया है कि इस घटना में छह अपराधी शामिल थे तथा उनलोगों ने कुल साढ़े नौ लाख रुपये लूटे जाने की बात बतायी है। उसने पुलिस को जानकारी दी है कि लूटी गयी राशि गिरोह के सरगना बंटी यादव के पास ही रखा गया है। उसने यह भी जानकारी दी है कि लूट कांड में शामिल अन्य सदस्यों ने घटना के बाद भाग कर नेपाल में शरण ले ली है। हालांकि वह भी नेपाल भागने की तैयारी में था लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसने कांड में शामिल अपने सभी साथियों के नाम का भी खुलासा किया है।
एसपी श्री लांडे ने बताया कि इस घटना में शामिल सभी अपराध कर्मियों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी। एसपी ने बताया कि इस कांड के उद्भेदन के लिए फारबिसगंज के डीएसपी विकास कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। जिसमें पुलिस निरीक्षक ललन पांडेय, थानाध्यक्ष अनमोल कुमार, रानीगंज के अरुण सिंह, पीएसआई देवराज, शिवपूजन, भारद्वाज जी आदि शामिल थे।
बाक्स
पुलिस बंटी को लेगी रिमांड पर : एसपी
अररिया, निसं: बैंक ऑफ बड़ौदा लूट कांड के अंजाम देने के आरोपी गिरोह के सरगना बंटी यादव को अररिया पुलिस जल्द ही रिमांड पर लेगी। यह जानकारी अररिया के पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे ने सोमवार को कांड में शामिल एक अपराध कर्मी की गिरफ्तारी के बाद दी। एसपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य अनिल कुमार यादव ने खुलासा किया है कि इस गिरोह के सरगना बंटी यादव हैं। जो छातापुर थाना कांड संख्या 90/11 में लूट के एक मामले में सुपौल न्यायालय में 24 अक्टूबर 11 को आत्मसमर्पण कर दिया है। एसपी ने बताया कि उन्होंने बंटी यादव को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। बैंक से लूटी गयी राशि कहां रखी गयी है इसका खुलासा बंटी से पूछताछ के बाद ही हो पायेगा। एसपी ने बताया कि अररिया में ऐसी घटनाओं पर पूर्ण पाबंदी लगायी जायेगी। इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को सक्रिय अपराधकर्मियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है। सूची तैयार होने के बाद सभी अपराधकर्मियों के आपराधिक इतिहास का अध्ययन कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment