Sunday, November 27, 2011

नाजिर सहित तीन का वारंट स्थगित

जोकीहाट (अररिया) : अररिया के प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमेश चन्द्र मिश्रा ने जोकीहाट प्रखंड के इंदिरा आवास मामले में शनिवार को सुनवाई के दौरान प्रखंड नाजिर संजय कुमार, प्रधान सहायक रणवीर पासवान, लिपिक शमशाद आलम के विरुद्ध जारी वारंट पर स्थगन आदेश दिया है। इससे पूर्व बीडीओ मो. सिकंदर को भी अग्रिम जमानत न्यायालय ने दे दी है। गौरतलब है कि गैरकी पंचायत के इंदिरा आवास में गड़बड़ी के मामले में उक्त लोगों के विरुद्ध जोकीहाट थानाकांड सं. 196/11 दायर किया गया था। प्रखंड कर्मियों को मिली अग्रिम जमानत से जहां उनके परिजनों में खुशी व्याप्त है वहीं प्रखंड कार्यालय में चहल-पहल देखी जा रही है। कई जनप्रतिनिधियों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रखंड कर्मियों के जमानत से विकास कार्यो को गति मिलेगा। उधर प्रधान सहायक रणवीर पासवान नाजिर, संजय कुमार, लिपिक शमशाद आलम ने न्यायालय पर भरोसा जताते हुए कहा कि सच्चाई की जीत हुई है।

0 comments:

Post a Comment