जोगबनी (अररिया) : बिहार में शिक्षा के बदहाली, भ्रष्टाचार एवं सीमा क्षेत्र में बढ़ती राष्ट्र विरोधी गतिविधि पर अभाविप के प्रांतीय अधिवेशन में सार्थक चर्चा होगी। यह तीन दिवसीय अधिवेशन आगामी 20, 11 व 22 दिसंबर को फारबिसगंज में होगा, जिसमें पूरे बिहार से दो हजार छात्र, छात्रा व शिक्षक भाग लेंगे। यह जानकारी अभाविप के प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने रविवार को दी।
उन्होंने बताया कि अधिवेशन की सफलता को ले पूरे अररिया जिले में व्यापक जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया है ताकि अधिवेशन ऐतिहासिक हो सके। उन्होंने कहा कि इस अधिवेशन में देश के जाने माने शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता एवं छात्र नेता शिरकत कर युवाओं व छात्रों का मार्ग दर्शन करेंगे। इसी दृष्टि से जोगबनी में पूर्व कार्यकर्ता के साथ बैठक की गयी। बैठक में मुख्य रूप से वासुकीनाथ राय, संजीव दास, प्रीतम कुमार व संजय सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment