Wednesday, April 27, 2011

डाक्टर व कर्मी का वेतन रुका


नरपतगंज(अररिया) : प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार की शाम बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डा. सीके सिंह ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि आज शाम से जो सुपरवाइजर सांध्य कालीन बैठक में उपस्थित नहीं होंगे उनके मानदेय से 30 प्रतिशत कटौती कर ली जायेगी। उन्होंने बताया कि बेलसंडी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका श्वेता गुप्ता एवं रेखा कुमारी टीका कर्मी के रूप में कार्य कर रहीं हैं उनके कार्य से संतुष्ट नहीं होने के कारण उनके मानदेय पर रोक लगा दी गयी है। वहीं घुरना एवं गोखलापुर के एपीएचसी के दोनों डाक्टर एवं कर्मियों द्वारा प्रतिरक्षण कार्य संतोषप्रद नहीं होने के कारण उनके वेतन पर भी रोक लगा दी गयी है। वहीं बीएचएम को आदेश दिया गया कि दानों पंचायतों का प्रतिरक्षण कार्य पूर्ण रूप से सुनिश्चित करें। इस अवसर पर यूनिसेफ के एसआरसी संजय चौहान, नैयर जी, परमानंद, अरूण पांडेय, बीएमसी संजय झा, नरपतगंज प्रभारी डा. योगेन्द्र एवं डा. अली सिद्दीकी आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment