Tuesday, April 26, 2011

नहीं उठा आठ हजार लीटर केरोसीन, पूछा स्पष्टीकरण


अररिया : मार्च महीने में अररिया जिले को आवंटित केरोसीन में से आठ हजार लीटर उठाव के अभाव में लैप्स कर गया। इसके लिए आपूर्ति विभाग के संयुक्त सचिव केके अग्रवाल ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को स्प्ष्टीकरण पूछा है कि किस परिस्थिति में ऐसा हुआ?
विभागीय सूत्रों के अनुसार इस साल के मार्च महीने में अररिया जिले को सरकार द्वारा कुल 135 गाड़ी केरोसीन का आवंटित हुआ था, लेकिन संबंधित डीलर ने इसमें से आठ हजार लीटर तेल का उठाव ही नहीं किया।
इस संबंध में विभागीय सूत्रों ने बताया कि इस तेल का उठाव एमआर वायल पोठिया पलासी द्वारा किया जाना था, लेकिन उनके द्वारा उठाव नहीं किये जाने के कारण ही तेल का कोटा लैप्स कर गया। इसके लिए संबंधित डीलर से पत्रांक 252 दिनांक 19 अप्रैल द्वारा स्पष्टीकरण पूछा गया है।

0 comments:

Post a Comment