Tuesday, April 26, 2011

पंचायत चुनाव में जमकर बहाई जा रही शराब


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में शराब माफिया के बीच चल रही प्रतिस्पर्धा के कारण कम दाम पर शराब की बिक्री हो रही है जिसका लाभ पंचायत चुनाव के प्रत्याशी खूब उठा रहे हैं। इसके साथ ही फारबिसगंज, नरपतगंज तथा भरगामा प्रखंडों के पंचायतों में जमकर आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में कई प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिये रूपये के साथ शराब परोसी जा रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों शराब की मांग बढ़ी हुई है। शराब व्यवसायियों के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई तथा प्रतिस्पर्धा के कारण कम कीमतों पर ही शराब की बिक्री की जा रही है। यही वजह है कि इन दिनों परचून की दुकानों से लेकर चाय-नास्ते की दुकानों में खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है। जबकि उत्पाद विभाग के अधिकारी जानबूझ कर अनजान बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में देसी शराब दस से पंद्रह रूपये पाउच बिक रहा है। इसके अलाव गंाव से सटे शहरी इलाकों में भी बारह रूपये में बिकने वाला देसी शराब का पाउच दस रूपये की दर से बिक रहा है। शराब व्यवसाय की प्रतिस्पर्धा से उपजे ऐसी स्थिति का लाभ पंचायती चुनाव के प्रत्याशी भी बखूबी उठा रहे हैं। प्रत्याशी ग्रामीण इलाके में पानी की तरह शराब बहा रहे हैं। इसके अलावा कई प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिये उन्हें दो सौ से पांच सौ रूपये भी दिये जाने की सूचना मिल रही है। पंचायतों में आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। जबकि अनुमंडल प्रशासन और विभाग मूक दर्शक बना हुआ है।

0 comments:

Post a Comment