Friday, April 29, 2011

विद्यालय में नामांकन को लेकर उपजा विवाद, छात्रों ने किया हंगामा


फारबिसगंज (अररिया) : स्थानीय द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब दर्जनों की संख्या में कक्षा नवम में नामांकन के लिए वहां एकत्रित छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन पर नामांकन की प्रक्रिया में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए हो-हंगामा मचाना आरंभ कर दिया। स्थिति को अनियंत्रित होता देख विद्यालय के प्रभारी प्र. अध्यापक धीरेन्द्र कुमार विद्यालय को बंद कर वहां से निकल गए।
कक्षा नौवीं में नामांकन के लिए विद्यालय परिसर में उपस्थित अमरजीत कुमार, वीरेन्द्र रजक, केशव कुमार, मोहन कुमार, धीरज, कृष्ण कमार, मेहराज,्र रजिया परवीन आदि छात्र-छात्राओं को आक्रोशित लहजे में बताया कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र कुमार द्वारा कक्षा नौ में नामांकन प्रक्रिया में मनमानी बरती जा रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि श्री कुमार द्वारा निर्धारित नामांकन शुल्क से कहीं अधिक की राशि वसूली जा रही है। जिन्होंने अधिक राशि दिया ऐसे छात्र-छात्राओं का नामांकन कर लिया गया और अब उन्हें बताया जा रहा है कि सीट पूरा हो जाने के कारण नामांकन बंद कर दिया गया है। जबकि इसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक है। आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया है कि अधिक राशि देकर नामांकन करने वाले कई छात्र-छात्राओं की टीसी भी जमा नहीं लिया गया। हालांकि प्र. प्रधानाध्याक श्री कुमार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए सभी आरोपों को निराधार बताया। इस संदर्भ में संपर्क साधे जाने पर श्री कुमार ने बताया कि कुल छह सौ छात्र-छात्राओं के नामांकन हो जाने के कारण ही बुधवार से ही नामांकन की प्रक्रिया बंद कर दी गई है और इसकी सूचना विभागीय पदाधिकारी को दे दी गई है। निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूले जाने के आरोप को भी उन्होंने निराधार बताते हुए कहा कि जिन छात्रों का नामांकन नहीं हुआ वे ऐसा आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई है।

0 comments:

Post a Comment