Tuesday, April 26, 2011

मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी, सरगर्मी तेज


फारबिसंग (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के पंचायतों में आसन्न पंचायती चुनाव की सरगर्मी अब परवान चढ़ने लगी है। विभिन्न पदों के प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए हर नुस्खे आजमा रहे हैं। कई प्रत्याशी जाति-बिरादरी, नाते-रिश्तेदारों व संगी-साथियों के सहारे वोटरों को एकजुट करने में जुटे हुए हैं तो कोई धन-बल के प्रयोग से भी नहीं चूक रहे हैं। अहले सुबह से ही प्रत्याशियों उनके समर्थकों का तांता वोटरों के दरवाजे पर लगा रहता है जो सिलसिला देर रात्रि तक चलता है। प्रत्याशी आश्वासन का घूंट भी वोटरों को पिलाने से नहीं चूक रहे। बताया जाता है कि लोक-लुभावन वादों की लड़ी बांधनें में प्रत्याशी कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। हालांकि चुनाव आयोग की कड़ाई के कारण गांवों में भोंपू की कर्कश आवाज इस बार कम सुनाई पड़ती है। किंतु चुनावी हलचल पूरे शबाब पर है। यहां आगामी 12 मई को मतदान होना है। जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं प्रत्याशियों की चहलकदमी बढ़ती जा रही है।

0 comments:

Post a Comment