Saturday, April 30, 2011

विषाक्त भोजन खाने से दो दर्जन बच्चियां बीमार


सिकटी (अररिया) : सिकटी प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय ठेंगापुर स्थित उत्प्रेरण केंद्र में शुक्रवार को विषाक्त भोजन खाने से करीब दो दर्जन छात्राएं बीमार हो गयी हैं। सभी बच्चियों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी अनुसार ठेंगापुर मवि स्थित उत्प्रेरण केंद्र में बच्चियों ने दोपहर खाना खाया। लेकिन खाना खाने के बाद ही बच्चियों की तबीयत बिगड़ने लगी तथा सबों को कै-दस्त शुरू हो गया। बच्चियों की स्थिति बिगड़ता देख उन्हें स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया।
पीड़ित छात्राओं में प्रतिमा 13 वर्ष, नीलम 12 वर्ष, अन्नु कुमारी 12 वर्ष, संजुला 12 वर्ष, स्नेहा 13 वर्ष ऋचा 11 वर्ष, चांदनी 12 वर्ष, सुनीता 14 वर्ष, प्रमिला 13 वर्ष, किरण 13 वर्ष एवं आरती कुमारी 14 वर्ष शामिल है।
इस बाबत केंद्र संचालिका मीनू कुमारी ने बताया कि आज दोपहर बच्चों को खाना खाने के बाद चक्कर व उल्टी आने लगी तो उन्हें ऐसा लगा कि शायद गर्मी के वजह से ऐसी हालत हुई है। स्थिति को बिगड़ते देख उन्होंने इसकी सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापक वंदेलाल सरदार सहित अन्य को दी। बाद में सभी के मदद से बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। शिक्षिका को स्वयं भी खाना खाने के बाद चक्कर आने लगे।
घटना की सूचना पाकर बच्चियों के अभिभावक सिकटी अस्पताल पहुंचे तथा इसकी सूचना पुलिस को दी। समाचार लिखे जाने तक सभी बच्चियों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी में किया जा रहा है। चिकित्सक के मुताबिक बच्चे खतरे से बाहर है। चिकित्सक द्वारा बताया गया कि बच्चों के खाने में कोई जहरीला पदार्थ मिल जाने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। अभिभावक गण ने बताया कि खाना में संभवत: मच्छर भगाने वाली क्वायल मिल गयी है।
इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डा. जमील अहमद ने बताया कि पीड़ित बच्चों द्वारा उन्हें बताया गया कि खाने में मच्छर भगाने वाली क्वायल मिल गया था। इसी आधार पर बच्चों का इलाज किया जा रहा है। बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

0 comments:

Post a Comment