Sunday, November 27, 2011

नये एसपी के आने से उड़े शराब माफिया के होश


अररिया : जिले में नये पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे के पदस्थापित होते ही शराब माफिया के होश उड़ने लगे हैं। चौक चौराहों पर चल रहे अवैध शराब की दुकानें अपने आप बंद होने लगी है। खास बात तो यह है कि विभिन्न सार्वजनिक स्थलों चौक-चौराहों, चाय नास्ता की दुकानों पर पीने-पिलाने वालों का मजमा भी चार दिनों से लगना बंद हो गया है।
लक्ष्य प्राप्ति के साथ-साथ दिन दूना रात चौगुना कमाई के फेर में शराब माफियाओं की अगली रणनीति क्या तय होगी ये तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन गांव-गांव, गली-गली एवं किराना दुकानों में चल रहे परचूनिए की दुकानें अब मंद पड़ रही है। जबकि अधिकांश अनुज्ञप्तिधारी दुकानदार विभाग की लक्ष्य की प्राप्ति एवं रातों रात अमीर बनने का सपना परचुनिए पर ही पाल कर रखते हैं।
जिले में पदस्थापित नये पुलिस कप्तान की नजर प्राथमिकता के तौर पर अवैध ढंग से चल रहे सैकड़ों शराब की दुकानों पर भी है। पदस्थापन के दूसरे हीं दिन एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को ऐसे दुकानों पर कड़ी नजर रखने की हिदायत दी है। एसपी से हिदायत मिलने के बाद ही पलासी पुलिस ने एक ही रात इस धंधे से जुड़े एवं पीने-पिलाने के 13 आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद आरएस पुलिस ने रेलवे स्टेशन के निकट छापा मारकर चार लीटर देशी शराब जब्त करने में सफलता पायी। वहीं नगर थाना पुलिस द्वारा लगातार दो दिनों से देर रात तक विभिन्न होटलों एवं दुकानों पर नजर रखने लगी है। पुलिस को डर है कि कहीं एसपी की नजर शराब माफियाओं की कारगुजारियों पर भी न पड़ जाये।

0 comments:

Post a Comment