फारबिसगंज : ऑरो सुन्दरम इंटरनेशल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री, भजनपुर गोली कांड व सड़क की समस्या के समाधान को लेकर एक दिसम्बर को पटना में एक बैठक आयोजित की गयी है। जिसमें फैक्ट्री प्रबंधन के प्रतिनिधि, प्रशासनिक पदाधिकारी, बियाडा के पदाधिकारी व ग्रामीणों के पक्ष रखने के लिए गठित टीम के सदस्य भाग लेंगे। टीम में प्रशासन की ओर से 16 व ग्रामीणों की ओर से 15 लोगों को शामिल किया गया है।
ज्ञात हो कि भजनपुर के ग्रामीणों को फारबिसगंज जाने के लिए रास्ता दिलाने को लेकर अररिया विधायक जाकिर अनवर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी है। गठित पन्द्रह सदस्यीय टीम के सदस्यों की बैठक एक दिसम्बर को पटना में बियाडा व प्रशासनिक पदाधिकारियों के बीच होगी।
पन्द्रह सदस्यीय टीम में पूर्व सांसद सुकदेव पासवान, पूर्व विधायक मायानन्द ठाकुर, गौस मोहम्मद, भोला तिवारी, जिला परिषद सदस्य इफ्तेखार, मुखिया मो. परवेज, मो. हाजी आदि शामिल हैं। ज्ञात हो कि 3 जून को रास्ते को लेकर भजनपुर के ग्रामीणों व पुलिस के बीच फैक्ट्री परिसर में ही झड़प हुई थी। जिसमें कई लोगों की जान गंवानी पड़ी थी।
0 comments:
Post a Comment