Tuesday, March 15, 2011

सिकटी: 111 ग्राम कचहरी पंच निर्विरोध निर्वाचित


सिकटी (अररिया)  पंचायत चुनाव के लिए प्राप्त नामांकन की समीक्षा व नाम वापसी के पश्चात अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये गये हैं। नाम वापसी के बाद जो स्थिति सामने आई है उसके अनुसार मलाइदार पदों के लिए तो एक ही पंचायत से कई लोगों ने नामांकन किया है। जबकि गैर वित्तीय अधिकार वाले पदों के लिए कई जगहों पर नामांकन तक नहीं हुआ है। ऐसे पदों के लिए प्रखंड में करीब नौ दर्जन से अधिक जगहों पर एक-एक ने ही नामांकन किया। ग्राम पंचायत सदस्य के छह एवं ग्राम कचहरी पंच के 111 स्थानों पर सिंगल प्रत्याशी ने नामांकन दिया जिसके कारण उनका निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।
प्रखंड चुनाव कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार निर्विरोध चुने गये वार्ड सदस्यों में भिड़भिड़ी के वार्ड नंबर 6 कौआकोह के वार्ड नंबर 8 एवं 13, खोरागाछ के वार्ड नंबर 10, दहगांव के वार्ड नंबर 6 एवं पड़रिया के वार्ड संख्या 11 शामिल हैं। जबकि शेष चौदह पंचायतों के 180 वार्डो में मतदान के जरिये निर्वाचन होगा। वहीं ग्राम कचहरी पंच पद के लिए कुल 186 पदों में 111 का निर्विरोध चयन हुआ है तथा 68 स्थानों पर मतदान होगा। जबकि सात क्षेत्रों में एक भी नामांकन नहीं होने के कारण पद रिक्त रह गया है। पूरे प्रखंड में वार्ड सदस्य पद के 617 तथा ग्राम कचहरी पंच पद के 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिसका चुनाव 24 अप्रैल को मतदान के जरिये होना है। वार्ड सदस्य तथा कचहरी पंच पद के लिए क्रमश: मजरख में 53 तथा 16, आमगाछी में 63 तथा 13, मुरारीपुर में 44 एवं 8, बोकंतरी में 47 तथा 14, भिड़भिड़ी में 43 तथा 4, ठेंगापुर में 49 तथा 13, कौआकोह में 38 व 10, बरदाहा में 47 तथा 10, खोरागाछ में 48 एवं 8, दहगांव में 38 एवं 17, पड़रिया में 41 तथा 10, कुचहा में 42 व 13, डेढुआ 43 व 6 तथा वेंगा में 21 तथा 2 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

0 comments:

Post a Comment