फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसंज के द्विजदेनी मैदान में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा आयोजित परिवहन मेला में अव्यवस्था व अफरा-तफरी के बीच प्रतिनियुक्त चिकित्सक के साथ बुधवार को आवेदकों द्वारा दुर्व्यवहार एवं हाथापाई की गई। बाद में सूचना पर पहुंची फारबिसगंज थाना पुलिस ने चिकित्सक एनएल दास को भीड़ से सुरक्षित निकाला। पुलिस के अनुसार घटना तब हुई जब समय समाप्ति के बाद परिवहन विभाग के कर्मचारी वहां से चले गये तथा चिकित्सक भी जाने लगे। इसी बीच आवेदकों की भीड़ आवेदन लेने तथा ब्लड ग्रुप की जांच करने के लिए जिद पर अड़ गये। इसी बीच चिकित्सक के इनकार करने पर डा. दास के साथ दुर्व्यवहार किया गया तथा धक्का-मुक्की की गई। डा. दास की प्रतिनियुक्ति तीन दिवसीय परिवहन मेला में किया गया है जहां वे आवेदकों की निशुल्क ब्लड ग्रुप तथा फिटनेस की जांच कर रहे थे। मेला में अत्यधिक भीड़ के बावजूद पुलिस बल की तैनाती नहीं की गई है।
0 comments:
Post a Comment