अररिया: कटिहार रेल मंडल में सर्वाधिक राजस्व दिये जाने के बावजूद जिला मुख्यालय के दो स्टेशन अररिया आरएस और अररिया कोर्ट उपेक्षित हैं। स्टेशन पर माल गोदाम नहीं रहने के कारण अररिया की जनता व व्यापारियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिससे उनमें आक्रोश व्याप्त है। वहीं आरएस स्टेशन पर सामग्री गोदाम बनाने को लेकर स्थानीय लोगों ने आंदोलन करने की चेतावनी दे दी है। बड़ी लाइन बनने के बाद इस स्टेशन पर लंबी दूरी की गाड़ी का ठहराव हुआ है और मालगाड़ी भी इस होकर गुजरती है, लेकिन गोदाम नहीं रहने के कारण लोग बड़े पैमाने पर खाद्यान्न एवं अन्य उपयोगी सामान नहीं मंगवा पाते हैं। जबकि अररिया का ये स्टेशन राजस्व प्राप्ति के मामले में कटिहार मंडल में सर्वोच्च स्थान पर है। बावजूद रेल विभाग की उदासीनता के कारण ये दोनों स्टेशन उपेक्षित हैं। जबकि अररिया आरएस इस इलाके की सबसे बड़ी मंडी के रूप में स्थापित था। इस संबंध में वार्ड पार्षद गौतम साह, तेतर पासवान, जिला लोजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता, अशोक भिखो, रंजीत पासवान, रवीन्द्र विश्वास, विवेक यादव प्रमोद कुमार एवं नौशाद आलम आदि ने अविलंब आरएस स्टेशन पर माल गोदाम बनाने की मांग की है अन्यथा आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने की बात कही है।
0 comments:
Post a Comment