जोगबनी (अररिया) : काठमांडू के एक व्यवसायी के यहां कार्यरत जोगबनी निवासी कर्मचारी उज्जवल तड़पदार (42) नेपाल जाने के क्रम में रास्ते से ही लापता हो गया है। उसके गायब होने के पीछे साजिश बता कर उसके परिजनों ने नेपाल के विराटनगर स्थित भारतीय दूतावास से रिहाई के लिए संपर्क साधा है। उसके भाई तपन तड़पदार ने पहले विराटनगर के डीएसपी कार्यालय में लिखित आवेदन दिया है। इसके बाद उसने नेपाल स्थित भारतीय दूतावास को भी सूचना देकर अपने भाई की सकुशल रिहाई की मांग की है।
घटना के संबंध परिजनों ने बताया कि जोगबनी के किशन गग्गड़ का व्यवसायिक कारोबार काठमांडू में है। जहां उज्जवल तड़पदार पूर्व से ही काम कर रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ही वह काठमांडू से घर आये थे। मालिक के बुलावे पर वह सात दिन पूर्व ही घर से काठमांडू के लिए गये थे। लेकिन आज तक वहां नहीं पहुंचे। गायब तड़पदार के भाई ने कहा है कि नेपाल के हिटोरा तक उनका मोबाइल संपर्क रहा। इसके बाद मोबाइल बंद हो गया है।
0 comments:
Post a Comment