फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज के चौक चौराहों पर अवैध एवं अस्थायी वाहन पड़ाव बन जाने के कारण सड़क जाम की समस्या यहा विकराल रूप धारण कर लिया है। एक तो शहर की जर्जर सड़कों का अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण वे संकुचित हो गयी हैं वहीं टेम्पो चालक द्वारा यत्र-तत्र अस्थायी पड़ाव बना लिए जाने से जाम की समस्या आम हो गयी है। जबकि प्रशासन द्वारा इस दिशा में समुचित कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण दिनों दिन यह समस्या स्थायी रूप ले ली है। जिस कारण व्यस्त समय में आवश्यक कार्य के लिए जाने आने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। खासकर गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अस्पताल ले जाने में भी परिजनों का बुरा हाल हो जाता है। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व नप प्रशासन द्वारा अवैध टेम्पो पड़ावों को हटा दिया गया था लेकिन यह कार्रवाई महज चार दिनों की चांदनी फिर अंधेरी रात वाली कहावत साबित हुई है। पुन: अस्पताल रोड चौक के इर्द गिर्द पुन: अस्थायी पड़ाव बन गये हैं। इस संदर्भ में पूछे जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी गिरवर दयाल सिंह ने बताया कि जल्द ही प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जायेगी।
0 comments:
Post a Comment