कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में विभिन्न पंचायतों के आशाकर्मियों की बैठक गुरूवार को आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा. राजेन्द्र कुमार ने किया। बैठक में बीसीएम हिमांशु प्रकाश झा ने आशाकर्मी को संबोधित करते हुए मुस्कान अभियान को और कारगर बनाने हेतु तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समय पर मासिक प्रगति प्रतिवेदन जमा करने का भी निर्देश दिया। वहीं बैठक में बीएमसी आशीष वर्मा ने आशाकर्मीयों को संस्थागत प्रसव, टीवी रोग, पल्स पोलियो आदि कार्यक्रमों में और अधिक प्रयास की जरूरत पर जोर दिया। वहीं केन्द्र पर बच्चों को लाकर पोलियो खुराक या गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण करवाने हेतु दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में विलंब के लिए आशा कर्मियों ने भी सवाल जवाब किये। आशाकर्मी वंदना देवी, फूल देवी, रीता कुमारी, सुनीता देवी ने राशि के भुगतान कराने के लिए जोर दिया। प्रभारी डा. राजेन्द्र कुमार ने बताया कि छह महीनों का भुगतान किया गया है आगे भुगतान की कार्यवाही की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment