सिकटी (अररिया) : प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए सभी चौदह पंचायतों में मुखिया पद के 158, सरपंच 77 एवं 19 पंचायत समिति क्षेत्रों में 174 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार मुखिया एवं सरपंच पद के लिए क्रमश: मजरख में नौ एवं चार, आमगाछी में 14 व 4, मुरारीपुर में 12 व 6, बोकंतरी 13 व 5, भिड़भिड़ी 20 व 7, ठेंगापुर 9 व 7, कौआकोह 11 व 7, बरदाहा 14 व 7, खोरागाछ 5 व 3, दहगांव में 7 व 5 पड़रिया में 6 व 6, कुचहा 9 व 6, डेढुआ 18 व 3 तथा बेंगा पंचायत में 11 व 5 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। पंचायत समिति सदस्य पद के लिए क्षेत्र संख्या एक में 14, दो में 13, तीन में 10, चार में 12, पांच में 6, छह में सात, सात में चार, आठ में सात, नौ में बारह, दस में 13, ग्यारह में 11, बारह में 9्र तेरह में 6, चौदह में 7, पंद्रह में 12, सोलह में 8, सत्रह में 9, अठारह में 4 एवं उन्नीस में 10 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। मुखिया पद के लिए दहगामा एवं डेढुआ को छोड़ सभी निवर्तमान मुखिया चुनाव लड़ रहे हैं। पंसस पद के लिए क्षेत्र संख्या पांच आठ, छह, चौदह एवं अठारह के निवर्तमान सदस्य को छोड़ सभी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। चुनाव नहीं लड़ने वालों में पूर्व प्रमुख कमरूज्जमा, उपप्रमुख कृष्णदेव सिंह सहित तीन अन्य शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment