अररिया : वित्तीय अनियमितता की संभावना के मद्देनजर जिला पदाधिकारी एम. सरवणन के निर्देश पर कोषागार पदाधिकारी पंकज कुमार ने भी कड़ा रूख अख्तियार किया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष समाप्ति को देखते हुए श्री कुमार ने सभी कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता के नाम पत्र जारी कर दैनिक आधार पर चेक काटने का निर्देश दिया है। श्री कुमार ने पत्र में स्पष्ट किया है कि प्राय: ऐसा देखा जाता है कि वित्तीय वर्ष के आखिरी दिनों में निष्पादित कार्यो के विरुद्ध चेक काटा जाता है। श्री कुमार ने निर्देश में कहा कि ऐसा होने से कोषागार में अनावश्यक कार्य का बोझ तो बढ़ता ही है साथ ही जांच के अभाव में अनियमितता की संभावना प्रबल रहती है।
0 comments:
Post a Comment