फारबिसगंज (अररिया) : बिहार दिवस के मौके पर परिवहन विभाग की ओर से फारबिसगंज के द्विजदेनी मैदान में मंगलवार से तीन दिवसीय परिवहन मेला का आयोजन किया गया। जिसमें स्टाल लगाकर ड्राइविंग लाइसेंस तथा लर्निग सर्टिफिकेट बनाने के लिये आवेदन लिया गया। यहीं पर स्टाल लगाकर आवेदकों के ब्लड ग्रुप की निशुल्क जांच भी की गई। इसके अलावा फिटनेश की भी जांच की गई। जांच के लिये चिकित्सक की नियुक्ति की गई है। लर्निग सर्टिफिकेट तथा ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है। जानकारी के अनुसार करीब एक हजार फार्म स्टाल पर बांटने के लिये रखा गया था जो हाथों-हाथ बंट गया। इसके बाद भी स्टाल पर आवेदन लेने के लिये भीड़ लगी रही। हालांकि परिवहन मेला में अव्यवस्था का आलम रहा। आवेदन लेने और जमा करने से लेकर ब्लड ग्रुप जांच में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। अनियंत्रित भीड़ को संभालने के लिये किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं देखी गई। जिला परिवहन पदाधिकारी सदन लाल जमादार के नेतृत्व में मेला का आयोजन किया गया। जबकि जांच के लिये स्थानीय चिकित्सक डा. एनएल दास मौजूद थे। यह मेला 17 मार्च तक चलेगा जहां आवेदन लिया जायेगा। लिये गये आवेदन की जांच कर उस पर विभागीय मुहर लगाकर वापस आवेदकों को लौटाया गया। जिसे आवेदक द्वारा अररिया डीटीओ सदन लाल जमादार ने बताया कि रसीद कटाने के साथ ही लर्निग सर्टिफिकेट (ड्राइविंग लाइसेंस) के लिये 30 दिन के बाद रसीद कटाया जा सकेगा। मंगलवार को बटे एक हजार फार्म में से महज 50-60 फार्म ही जमा किया जा सका।
0 comments:
Post a Comment