फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद की विशेष बैठक गुरूवार को नप कार्यालय के प्रशाल में मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2010-11 के लिए बोर्ड द्वारा आय व्यय को मंजूरी देते हुए वर्ष 2011-12 का बजट पेश किया गया। पूर्व नप अध्यक्ष सुनीता जैन ने बजट बहस में भाग लेते हुए विगत वित्तीय वर्ष के आय व्यय में विवाह भवन एवं यात्री निवास का ब्यौरा अलग अलग प्रस्तुत करने की मांग उठाई। साथ ही उन्होंने बस स्टैंड की अद्यतन स्थिति पर भी प्रश्न किया। वहीं उपमुख्य पार्षद राजकुमार अग्रवाल ने सरकार द्वारा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मवेशी हाट, फुलवरिया हाट आदि सरकारी सैरातों का अधिकार नप को दिये जाने से संबंधित बजट प्रस्ताव स्थायी समिति द्वारा संसोधन के पश्चात बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किये जाने की बात कही। वार्ड पार्षद अशोक फुलसरिया द्वारा भी सफाई के मुद्दे पर कई सवाल किये गये। बैठक में अनिल कुमार सिन्हा, रीता गुप्ता, सप्तमी पाल, शिप्रा राज, अरविंद यादव, शाद अहमद, मोती खान, बबीता पूर्वे, पिंकी देवी, रजनी सिंह, मधु देवी, धीरज पासवान और गणेश राम उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment