Wednesday, March 16, 2011

विशेष राज्य का दर्जा बिहार का अधिकार :आलोक


अररिया, : बिहार को विशेष राज्य का दर्ज दिये जाने को लेकर जदयू द्वारा चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान की सफलता को लेकर एक बैठक जिला कार्यालय आजाद नगर में बुधवार को आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नौशाद आलम ने की। बैठक में जदयू प्रदेश महासचिव सह जिला संगठन प्रभारी आलोक व‌र्द्धन भी उपस्थित थे। जिला कार्यकारिणी समिति एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री व‌र्द्धन ने कहा कि पार्टी एक परिवार की तरह है और वही परिवार सफल होता है जहां सब लोग साथ मिलकर चलते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग जदयू द्वारा की जा रही है। केंद्र पर दबाव बनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है उसमें सभी जदयू परिवार के कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष मो. नौशाद आलम ने कहा कि पार्टी पूरी तरह एकजुट है। इस मौके पर जिला एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के नेताओं ने भी अपने विचार प्रकट किये।

0 comments:

Post a Comment