अररिया : जिला निर्वाची सह पदाधिकारी एम सरवणन ने मंगलवार को आत्मन कक्ष में पंचायत चुनाव से जुड़े कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान डीएम ने कहा कि मतगणना का कार्य हर हाल में एक दिन में ही निपटाया जायेगा। उन्होंने कहा कि मतदान से पूर्व सुरक्षा के दृष्टिकोण से अच्छे वज्रगृह व मतगणना स्थल का चयन करें। डीएम श्री सरवणन ने कहा कि मतगणना स्थल का चयन चौबीस घंटे के भीतर कर सभी आरओ को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मतपत्र का मूल प्रारूप बनाते समय विशेष हिदायत बरतने की भी उन्होंने सलाह दी। उन्होंने कहा कि मतपत्र में किसी भी तरह की चूक होने पर संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के निजी राशि से दोबारा छपाई होगी। उन्होंने साफ कर दिया कि मतगणना में कर्मियों की कमी नहीं होने दी जायेगी। मौके पर फारबिसगंज एसडीओ गिरवर दयाल सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विजय कुमार, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment