अररिया : जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत महलगांव पंचायत के दर्जनों लाभुकों ने डीएम को संयुक्त रूप से आवेदन देकर पंचायत के मंडल टोला स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र सं.194 पर सेविका चयन करने में मुखिया पर गड़बड़ी का आरोप लगया है। वहां पर मुखिया ने अपनी पत्नी को ही आंगनबाड़ी सेविका बना दिया है। डीएम एम सरवणन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
आवेदन में ग्रामीणों ने दर्शाया है कि मुखिया ने पत्नी संगीता देवी का ही चयन सेविका के रूप में किया है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि केन्द्र अक्सर बंद ही रहता है। इधर डीएम एम. सरवणन ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी से 18 मार्च तक रिपोर्ट देने को कहा है। जबकि डीपीओ चन्द्रप्रकाश ने बताया कि जांच जारी है तथा समय पर रिपोर्ट डीएम को सौंपी जायेगी। उन्होंने कहा है कि दोषी पर कार्रवाई की जायेगी। आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में मुख्य रूप से सदानंद मंडल, चमरू मंडल, मो. मतीन, मो. मुर्तजा, मुसहरू मंडल आदि शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment