Saturday, December 10, 2011

एसएसबी ने पकड़ा एक लाख मूल्य का तस्करी का सामान

बथनाहा (अररिया) : एसएसबी 24वीं बटालियन के जवानों ने शुक्रवार की रात्रि एवं शनिवार की सुबह अलग-अलग स्थानों से छापेमारी में करीब एक लाख रुपये मूल्य के तस्करी के खाद, सुपारी, मोबिल एवं नारियल तेल बरामद किया है। इस बाबत एसी के सूर्जा कुमार सिंह ने बताया कि कुशवाहा कंपनी मुख्यालय अंतर्गत आमगाछी बीओपी के जवानों ने नेपाल से तस्करी व भारतीय क्षेत्र में लाए जा रहे 17 भैंस को जब्त किया। जिसका कुल कीमत 68000 रु. आंकी गयी है। इसी प्रकार घुरना बीओपी के जवानों ने शनिवार की सुबह भारतीय क्षेत्र से तस्करी कर नेपाल ले जा रहे 15 बैग खाद के साथ 20 ली. सर्वो मोबिल जप्ती किया है जिसकी कीमत 11000 रु. आंकी गयी है। वहीं कमांडो पार्टी द्वारा 12.40 बजे जोगबनी से कटिहार जा रही 55733 पैसेंजर ट्रेन से 18000 रु. मूल्य के 170 किलो सुपाड़ी जब्त किया है। जब्त सामानों को फारबिसगंज कस्टम के हवाले कर दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment