रेणुग्राम (अररिया) : क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में लगी दर्जनों सोलर लाइट देखरेख के अभाव में बर्बाद हो रही है। पुरबारी झिरूआ, पू. औराही, खवासपुर, बोकड़ा, पुरन्दाहा, डोड़िया, सोनापुर, हल्दिया, सिमराहा सहित दर्जनों गांव में वर्षो पूर्व लगाए गए सोलर लाईट उचित देखरेख के अभाव में नष्ट हो रहा है। सार्वजनिक व निजी स्थानों पर लगी सोलर लाइट शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। कही बल्ब फ्यूज है तो कहीं बैटरी खराब पड़ी है। कई जगहों से सोलर प्लेट व बैटरी की चोरी हो चुकी है। लोगों की शिकायत है कि बारहवीं वित्त योजना की राशि से लगाए गए सोलर लैंपों की खरीदारी में भी निर्धारित मानकों का उल्लंघन किया गया है। अनियमितताओं की शिकार यह योजना क्षेत्र में दम तोड़ रही है। क्षेत्र में लगी दर्जनों सोलर लाइट में एक दो लाईट ही जल रही है। ग्रामीणों ने खराब पड़े सोलर लाईट को ठीक करवाने की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment