Wednesday, December 7, 2011

प्रावि रामगंज दर्शना: गबन के बाद भी कार्रवाई नहीं

जोकीहाट (अररिया) : प्राथमिक विद्यालय रामगंज दर्शना का भवन निर्माण कार्य वर्षो बीतने के बावजूद अधूरा पड़ा है। भवन निर्माण में गड़बड़ी, किचेन शेड, खिड़की, दरवाजा राशि निकासी के बावजूद अब तक नहीं बना। गिरदा की मुखिया आमना खातुन ग्रामीण मन्नान आदि ने बताया कि स्कूली छात्र-छात्रा विद्यालय भवन में मिट्टी पर बैठकर पठन-पाठन करते हैं। मुखिया श्रीमती खातुन ने बताया कि विद्यालय में लगभग ढाई वर्षो तक मध्याह्न भोजन बंद रहा। भवन निर्माण में नकली सिमेंट, लोकल बालू आदि का प्रयोग कर भवन निर्माण करवाया जिस कारण निर्माण कार्य पूरा होने से पूर्व ही खिड़की का छज्जा गिरने लगा है। इस संबंध में पूछने पर बीईओ गयासुद्दीन अंसारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी को मामले की जानकारी है। विभाग से निर्देश मिलने पर गबन राशि उगाही के लिए कार्रवाई की जायेगी। उधर निर्माण कार्य अधूरा रहने से अभिभावक व ग्रामीण में आक्रोश की स्थिति है।

0 comments:

Post a Comment