Thursday, December 8, 2011

एजुकेशन लोन से लेकर स्मार्ट कार्ड में धांधली की शिकायत पहुंची जनता

अररिया : सर मेरा पुत्र रामकृष्ण बेंगलोर के पीईएस इंस्टीच्यूट आफ टेक्नालाजी में प्रथम वर्ष का छात्र है। सितंबर माह में ही यूबीजीबी बैंक के वीरनगर विषहरिया शाखा में ऋण के लिए आवेदन दिया गया है। पर आज तक मैनेजर के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि इस विषय में बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक भी निर्देश दे चुके हैं, बैंक मैनेजर टाल-मटोल कर रहे हैं। यह शिकायत लेकर डीएम के जनता दरबार में आये थे योगेन्द्र प्रसाद साह। वे डीएम के समक्ष फफक कर रोने लगे। डीएम एम. सरवणन ने एलडीएम को एक सप्ताह के भीतर मामला निष्पादन के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को हयातपुर के मसूद आलम, कुड़वा लक्ष्मीपुर की एक आंख से विकलांग रूक्मीणी साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत पंचायत में प्रेरक चयन में धांधली की शिकायत की। डीएम ने फौरन साक्षर भारत के जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक प्रो. बीएन झा को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जबकि भरगामा प्रखंड समीना खातुन के पति का कहना था कि उनकी पत्‍‌नी पूर्णिया अस्पताल में इलाजरत है। आपरेशन कराने की आवश्यकता है पर स्वास्थ्य बीमा योजना के स्मार्ट कार्ड में पैसा ही नहीं है। डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीमा अधिकारी को निष्पादन के निर्देश दिए। ऐसे और कई फरियादी गुरुवार को डीएम जनता दरबार पहुंचे थे।

0 comments:

Post a Comment