Saturday, December 10, 2011

मनरेगा कर्मियों को दी गयी ग्लोबल वार्मिग की जानकारी

अररिया : स्थानीय डीआरडीए सभागार में शनिवार को वर्कशप के जरिये जिले के मनरेगा कर्मियों को ग्लोबल वार्मिग की जानकारी दी गई। आंध्रप्रदेश, सिक्किम, राजस्थान एवं बिहार में तैयार किये गये कुछ टेलीफिल्म के माध्यम से मनरेगा से जुड़े कर्मियों को यह दिखाया गया कि किस तरह ग्लोबल वार्मिग को मनरेगा के माध्यम से कम किया जा सकता है। टेली फिल्म में यह बताया गया कि पिछले 100 वर्षो में सबसे अधिक गर्म वर्ष 2005 रहा। इस वर्कशाप में प्रभारी डीडीसी सह डीआरडीए निदेशक जफर रकीब ने मनरेगा से संबंधित नये निर्देशों को भी बताया। श्री रकीब ने कहा कि अब मनरेगा के योजनाओं की भी जांच प्रखंड स्तर, जिला स्तर तथा राज्य स्तर पर गठित टीम के द्वारा किया जायेगा। इस मौके पर जनजागरण शक्ति संगठन की सचिव कामायनी स्वामी, मनरेगा के प्रभारी पदाधिकारी मनोज कुमार, पीओ अवधेश कुमार, स्वतंत्र कुमार, सुनील कुमार, रविन्द्र तांती, रामगंगा, निशात आलम, मनोज कुमार, दिलीप कुमार, संजीव मिश्र सहित पीआरएस पीटीए, जेई आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment