जोगबनी (अररिया) : नेपाल पुलिस ने छापामारी कर रानी स्थित सुप्रीम गेस्ट हाउस से भागलपुर निवासी आशीष साह सहित तीन लोगों को जालसाजी एवं नशीली दवाओं के मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी अनुसार आशीष साह विगत एक वर्षो से फल व्यापारी के रूप में नेपाल के विभिन्न गेस्ट हाउस में रह रहा था। वह नेपाल के व्यापारियों को 1 लाख भारतीय नोट देकर उससे 1 लाख रुपया नेपाली मुद्रा यह कहकर ले लेता था कि हम थोड़ी देर बाद नेपाली नोट लौटाकर अपना नोट ले जायेंगे। जबकि उसके द्वारा दी गयी गड्डी में उपर व नीचे 500 का नोट तथा बीच में उसी साइज का कागज लगा हुआ रहता था।
पीड़ित व्यापारी के पहचान पर नेपाल पुलिस जालसाजों को सुप्रीम गेस्ट हाउस से गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है।
जानकारी अनुसार आशीष साह विगत एक वर्षो से फल व्यापारी के रूप में नेपाल के विभिन्न गेस्ट हाउस में रह रहा था। वह नेपाल के व्यापारियों को 1 लाख भारतीय नोट देकर उससे 1 लाख रुपया नेपाली मुद्रा यह कहकर ले लेता था कि हम थोड़ी देर बाद नेपाली नोट लौटाकर अपना नोट ले जायेंगे। जबकि उसके द्वारा दी गयी गड्डी में उपर व नीचे 500 का नोट तथा बीच में उसी साइज का कागज लगा हुआ रहता था।
पीड़ित व्यापारी के पहचान पर नेपाल पुलिस जालसाजों को सुप्रीम गेस्ट हाउस से गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है।
0 comments:
Post a Comment