Thursday, December 8, 2011

नियोजित शिक्षकों को उपेक्षित करने का लगाया आरोप



अररिया : बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले समाहरणालय परिसर में लगातार चौथे दिन धरना जारी रहा। गुरुवार को कुर्साकांटा एवं नरपतगंज प्रखंड के माध्यमिक शिक्षकों ने धरना में हिस्सा लिया। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नवकांत झा ने की। धरना स्थल पर वक्ताओं ने राज्य सरकार पर शिक्षकों को खासकर नियोजित शिक्षकों को उपेक्षित करने का आरोप लगाया। शिक्षकों ने यह भी कहा कि आज नियोजित शिक्षक कई समस्याओं से जूझ रहे हैं पर सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। वक्ताओं ने नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षकों के समान वेतन व सुविधा देने की मांग की। मौके पर संघ के जिला सचिव असरारूल झा, इस्तियाक आलम, नौशाद आलम, शेखर कुमार मिश्र, जयकृष्ण पासवान, गोरीशंकर झा, सच्चिदानंद मेहता, इसराफिल सहित कई शिक्षक मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment