बथनाहा (अररिया) : शुक्रवार को बथनाहा स्थित आईएचएचएस एकेडमी में 9 दिवसीय हिन्दुस्तान स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण कार्यक्रम समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटन उपरांत मुख्य अतिथि एसएसबी 24वीं बटालियन के सहायक सेनानायक एमसी पंडित ने कहा कि स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण जहां बच्चों को अनुशासित बनाता है वहीं यह जीने की कला भी सिखाया जाता है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कर्नल अजित दत्त, प्रो. कमला प्र. बेखबर, नागेश्वर प्र. मधुप, श्री निवास गोयल आदि ने भी बच्चों से अपने-अपने अनुभव बांटे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रशिक्षक एसएन सुमन ने किया। मौके पर स्काउट एवं गाइड के सभी प्रशिक्षक गण मौजूद थे। मुख्य प्रशिक्षक एसएन सुमन ने बताया कि विद्यालय के कुल 150 बच्चों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षित बच्चों ने स्काउट एवं गाइड के कई करतब दिखाकर उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावक को मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य अर्जुन साह ने किया। जबकि विद्यालय की चेयरमेन रोजी देवी ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।
0 comments:
Post a Comment