जोगबनी (अररिया) : भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अवस्थित जोगबनी काफी महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर सूचना तंत्र को मजबूत किया जायेगा क्योंकि सुरक्षा का दारोमदार यहां की पुलिस के कंधे पर है। यही कारण है कि सुरक्षा को ले कई निर्देश दिए गए है।
उपरोक्त बातें अररिया के नए पुलिस कप्तान एस लांडे ने शनिवार को भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय व सीमा का अवलोकन के बाद पत्रकारों को कही। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टा में सीमा क्षेत्र में आवागमन का जायजा लिया गया कि किस तरह यहां वाहनों व आम लोगों की आवाजाही होती है तथा यहां सुरक्षा के क्या इंतजाम है। उन्होंने दोनों देश की सीमा को चिन्हित करने वाला नोमेंस लैंड के अतिक्रमित होने पर आश्चर्य जाहिर करते हुए कहा कि इस संबंध में सरकार को विस्तृत प्रतिवेदन भेजा जायेगा। उन्होंने तस्करी व नशीली दवाई के मुद्दे पर कहा कि इसमें पुलिस का रौल काफी महत्वपूर्ण है। हालांकि इस कार्य को रोकने हेतु सीमा शुल्क विभाग व एसएसबी तैनात है। फिर भी पुलिस इसे रोकने में काफी संवेदनशील है। तस्करी व नशीली दवा में संलिप्त लोगों को किसी सूरत में बख्शा नही जायेगा चाहे इसमें किसी सरकारी कर्मी की ही संलिप्तता क्यों न हो। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने के लिए आप मुझपर भरोसा कर हमें सहयोग दें। क्योंकि अपराध कर अपराधी नेपाल सीमा क्षेत्र में छिप जाते है। अपराध मुक्त अररिया को बनाने हेतु मैं काफी सीरियस हूं।
0 comments:
Post a Comment