फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज थाना क्षेत्र का ग्रामीण इलाकापरवाहा हाट में शुक्रवार को एसपी शिवदीप लांडे ने बिना लाइसेंस की खाद दुकानों तथा आवास पर छापेमारी कर भारी मात्रा में रासायनिक खाद बरामद किया है। इन जगहों से फिलहाल करीब 1300 बोरा खाद बरामद किया गया है जिसका अनुमानित मूल्य लगभग दस लाख रुपये बताया गया है। जब्त खाद में पारस, नवरत्ना आदि शामिल हैं। हालांकि एसपी श्री लांडे ने कहा कि परवाहा हाट में करीब पांच हजार बोरा खाद होने की सूचना है जिसकी बारामदगी की जा रही है। एसपी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर अवैध खाद विक्रेताओं के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
इधर परवाहा हाट में अवैध खाद विक्रेता शोभाकांत झा, सुधाकर ठाकुर तथा विनय कुमार झा की दुकानें सील कर दी गई है। जबकि सुधाकर ठाकुर के आवास पर बरामद खाद के बोरों की जब्ती सूची बनाने का निर्देश बीएओ मकेश्वर पासवान को एसपी ने दूरभाष पर दिया। बाद में फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार भी परवाहा हाट पहुंचे। छापामारी में फारबिसगंज थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ठाकुर, एसआई राजन कुमार, एसआई बीडी पंडित शामिल थे। छापेमारी के क्रम में एसपी ने परवाहा हाट स्थित सरकारी गोदाम तथा अन्य दुकानों का भी मुआयना किया। छापेमारी शुरू होते ही परवाहा हाट की अधिकांश दुकानें डर से बंद हो गयी।
0 comments:
Post a Comment