Wednesday, December 7, 2011

आरटीएस के तहत नहीं हो रहा दाखिल खारिज का निष्पादन

भरगामा (अररिया) : आरटीपीएस के क्रियान्वयन में हो रही लापरवाही को ले लोगों में अब रोष की स्थिति बनने लगी है। खेमस (खेमस मजदूर सभा) अंचल कमेटी के सचिव-शंभू झा ने आरटीपीएस के लचर क्रियान्वयन का खुलासा करते हुये बुधवार को जिलाधिकारी अररिया को एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में खेमस सचिव श्री झा ने कहा है कि भरगामा में दाखिल-खारिज को लेकर आरटीपीएस के तहत दिए गए आवेदनों में किसी एक का भी निष्पादन समय सीमा बीतने के बावजूद नहीं हो पाया है। उन्होंने इसे गंभीर मामला बताते हुए दोषी अधिकारियों से कानून के तहत जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया अपनाने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया है, जिससे कि आम लोगों को अधिनियम पर भरोसा कायम रह सके।

0 comments:

Post a Comment