Tuesday, April 10, 2012

दूरभाष पर ली जायेगी विद्यालय की रिपोर्ट

बसैटी (अररिया) : विद्यालय से गायब रहने वाले तथा मध्याह्न भोजना गोलमाल करने वाले विद्यालय प्रधान अब बच नहीं पायेंगे। अब प्रत्येक दिन दूरभाष पर विद्यालय की विधि व्यवस्था की जानकारी ली जायेगी। उक्त बातें रानीगंज प्रखंड के कन्या मवि कलावती में एक दिवसीय दोपहर आईवीआरएस प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों ने उपस्थित शिक्षकों को जानकारी देते हुए कही। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद मंडल की देखरेख में आयोजित इस प्रशिक्षण में मध्याह्न भोजन मेनू के अनुसार चलाने की विस्तृत जानकारी प्रोजेक्ट डायरेक्टर अवितोष कुमार एवं प्रशिक्षण श्याम कुमार ने वीडीओ में यह भी बताया गया कि प्रतिदिन 10 बजे से 3 बजे के बीच प्रधानाध्यापक को अनुश्रवण द्वारा डाटा इंट्री कराना है। जिससे विद्यालय में उपस्थित बच्चों की संख्या मध्याह्न भोजन के मेनू की जानकारी आदि सवाल पूछे जायेंगे। जिसका जवाब मोबाइल के माध्यम से देना है। वही बीईओ श्री मंडल ने प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रधानाध्यापक व विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव व अध्यक्ष को 100 प्रतिशत कार्य करने की हिदायत दी। इस मौके पर शिक्षक अंचल अध्यक्ष रामविनय प्रसाद, बीआरपी राजेश कुमार, चंद केश्वर मंडल, प्रधानाध्यापक मीरा रानी, रूपा कुमारी, सुनिता कुमारी सहित अन्य प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment