बसैटी (अररिया) : पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे द्वारा सोमवार को अवैध शराब भंडारण व शराब के छापेमारी अभियान से शराब विक्रेताओं में जहां खलबली मची हुई है। वहीं कई चौकाने वाले तथ्य भी सामने आये हैं। हालांकि शराब मिलावटी है या नही यह विभागीय जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। लेकिन यह साफ तौर पर स्पष्ट हो रहा है कि अवैध रूप से रानीगंज प्रखंड में शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही थी। एसपी श्री लांडे भी कहते हैं विभागीय जांच के बाद ही असली और नकली में स्पष्ट पता चल पायेगा। कुछ बोतलों पर बैच नं. लैबल स्पष्ट पता नही चल पा रहा है। वहीं लोगों में आम चर्चा थी कि इतने बड़े पैमाने पर अवैध भंडारण हो रहे थे तो क्या विभाग खबर नही थी। देहात में अवैध व डुबलीकेट शराब के कारण लोगों की जाने भी जा रही। वहीं एक शराब विक्रेता ने बताया कि यह शराब पूर्णिया से मंगाया जाता है। यदि शराब डुबलीकेट है तो क्या शराब पूर्णिया में तैयार की जाती है। लोग बड़े-बडे़ माफिया की संलिप्त होने की आशंका जता रहे हैं। हालांकि उत्पाद डिपार्टमेट के अधीक्षक डा. आनंद कुमार कहते है कि पूर्णिया में बिहार स्टेट वेवेरेज कोपोरेशन है। जहां से शराब डिस्ट्रीब्यूट होता है।
0 comments:
Post a Comment