जोकीहाट (अररिया) : करीब डेढ़ दर्जन महादलित लाभुकों की इंदिरा आवास की करीब सवा छह लाख की राशि गबन करने के आरोप में चिल्हनियां पंचायत के पूर्व मुखिया मुश्ताक आलम के खिलाफ महलगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। सापा गांव के दिलीप ऋषिदेव ने पूर्व मुखिया मुश्ताक आलम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वर्ष 2008-09 में 18 महादलितों के प्रथम किस्त की राशि प्रति लाभुक 24 हजार एवं द्वितीय किस्त की 11-11 हजार रुपये उठाकर गबन कर लिया गया। श्री ऋषिदेव ने आवेदन में यह भी लिखा है कई बार मुखिया से आवास की राशि मांगने के लिए वे लोग गये लेकिन डांट फटकार कर भगा दिया गया। दिलीप ऋषिदेव ने बताया कि 18 महादलितों के कुल 6 लाख 30 हजार रुपये का गबन पूर्व मुखिया द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया है कि पूर्व मुखिया द्वारा राशि नही देने पर विवश होकर पुलिस के शरण में जाना पड़ा। थानाध्यक्ष मनु प्रसाद ने बताया मामले की छानबीन चल रही है।
0 comments:
Post a Comment