अररिया : बिहार परीक्षा समिति द्वारा ली जाने वाली इंटरमीडीएट की परीक्षा आठ मार्च से आरंभ होगी। इस बार परीक्षा के लिए कुल ग्यारह परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जिसमें अररिया के पांच व फारबिसगंज अनुमंडल में कुल छह केंद्र बनाये गये है। आठ मार्च से शुरू होने वाली परीक्षा में इस बार 10291 छात्र भाग लेंगे। जिसमें सबसे अधिक कला विषय के 6907 छात्र हैं। जबकि विज्ञान के 2465 तथा 919 कामर्स के परीक्षार्थी होंगे। अररिया के पांच केंद्रों पर 4629 छात्रों व फारबिसगंज के छह केंद्रों पर 5659 परीक्षार्थी का केन्द्र बनाया गया है। बोर्ड द्वारा स्वीकृत सूची के अनुसार अररिया के महिला कालेज में 438, हाईस्कूल में 1229, आजाद एकेडमी में 938, पिपुल्स कालेज में 980 तथा गर्ल्स हाई स्कूल में 1044 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं फारबिसगंज के फारबिसगंज कालेज में 1581, ली एकेडमी में 1173, जेडीएसएस महिला मालेज में 807, बीडीजी बालिका उवि में 888, थाना मध्य विद्यालय में 615 तथा गर्ल्स मवि में 595 परीक्षार्थी का केन्द्र निर्धारित किया गया है। अररिया कालेज के छात्रों का फारबिसगंज कालेज तथा फारबिसगंज कालेज के छात्रों का वहीं थाना मवि में केन्द्र दिया गया है। इधर डीईओ दिलीप कुमार ने बताया कि सभी केन्द्राधीक्षकों को कापी उपलब्ध करा दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment